कानपुर विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्टार सरस कपूर और कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेश मिश्रा पर पैसा लेकर नकल कराने का आरोप मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज की शिकायत मामला गंभीर



विपिन सागर रिपोर्टर 


कानपुर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति कार्यालय में तैनात डिप्टी रजिस्टार सरस कपूर और कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि महाविद्यालयों में मनमानी तरीका से खूब नकल कराई जा रही है। जिससे मेहनती छात्रों का भविष्य अंधकार में हो रहा है। छात्रों को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। महाविद्यालयों पर नकल का विरोध किया गया तो बताया गया विश्वविद्यालय के बड़े अधिकारियों के शह पर नकल हो रही है। जिसको लेकर उन्नाव के एक जनसेवक ने मुख्यमंत्री आइजीआरएस पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कर डिप्टी रजिस्टार और कंप्यूटर ऑपरेटर पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। साथ में यह भी कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो शिकायतकर्ता मुख्यमंत्री तक स्वयं जाकर शिकायत करेंगा। जब knpnews के रिपोर्टर ने शिकायत करता से बात की तो शिकायतकर्ता ने बताया उन्नाव जिला के लगभग 90% स्कूलों में शरस कपूर और शैलेश मिश्रा की सह पर खूब नकल कराई जा रही है। जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है विश्वविद्यालय में आईजीआरएस पत्र आने के बाद कुलपति कार्यालय में दोनों अधिकारियों के दफ्तर में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की जुबान पर एक ही किस्सा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि अगर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक कार्रवाई नहीं करेंगे तो सरकार से इन सभी मामलों की शिकायत की जाएगी।
Previous Post Next Post