कानपुर विश्वविद्यालय में तृतीय और चतुर्थी श्रेणी के कर्मचारी नेता आमने-सामने

विपिन सागर रिपोर्टर 

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में, कर्मचारी एकता यूनियन के नेता चतुर्थ श्रेणी और तृतीय श्रेणी आमने-सामने हो गए हैं। अपनी मांगों को लेकर तृतीय श्रेणी पुरजोर लगा रही है। तो वही चतुर्थ श्रेणी के पदाधिकारी और कर्मचारी कुछ समय और इंतज़ार की मांग कर रहे हैं। यहां तक की तृतीय श्रेणी के नेताओं का कहना है, अधिकारी किसी मामले में बात करने को तैयार नहीं हैं, और वहीं चतुर्थ श्रेणी के पदाधिकारी नेताओं का कहना है। अधिकारियों से सभी कार्यों को पूरा करने की बात हो चुकी है। इसी बात को लेकर दोनों श्रेणी के नेता आमने सामने हैं।
शनिवार को आम सभा में दोनों कर्मचारियों की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है, कि अगर अगले कुछ दिनों में निलंबन कर्मचारियों को बहाल और कर्मचारियों के हित के अन्य कार्य नहीं किए गए तो बड़ा आंदोलन होगा। वहीं विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने चुप्पी साधे हुई है। कहीं आम जन सभा में कोई झगड़ा नहीं हो जाए इसको लेकर के विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में पुलिस भी तैनात बुला ली थी।



Previous Post Next Post