जागरूक मतदाता बनें, मताधिकार का प्रयोग जरूर करें - कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक



- सीएसजेएमयू कुलपति ने एसआईआर की प्रक्रिया में औपचारिकताएं पूरी की 
- कैंट विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ ने प्रक्रिया पूरी कराई
कानपुर, 22/11/2025 । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विद्यालय कानपुर के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने आज SIR यानि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की दूसरे दौर की प्रक्रिया में भाग लिया। इस प्रक्रिया के तहत प्रोफेसर पाठक ने मतदाता सूची से संबंधित एसआईआर की सभी औपचारिकताएँ पूरी की। प्रोफेसर पाठक ने कैंट विधानसभा स्थित अपने आवास पर बीएलओ की मदद से दस्तावेजों का सत्यापन किया और जरूरी जानकारियां अपडेट कीं। इस मौके पर प्रोफेसर पाठक ने कहा कि सभी को इस प्रक्रिया में समय निकाल कर अनिवार्य रूप से भाग लेना चाहिए। उन्होने कहा कि मतदान देश के सभी नागरिकों का अधिकार है। वोट एक होता है लेकिन उसकी कीमत बहुत बड़ी होती है। हम अपने मन के मुताबिक सरकार बना सकते हैं। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग इस प्रक्रिया को करा रहा है। हम सबका कर्तव्य है कि एसआईआर की इस प्रक्रिया में भाग लेकर इस अभियान को सफल बनाएं और साफ सुथरी मतदाता सूची बनाने में भारत निर्वाचन आयोग की मदद कर देश की मदद करें। उन्होने यह भी कहा कि चुनावों में सभी पात्र मतदताओं को हर हाल में भाग जरूर लेना चाहिए और मतदान जरूर करना चाहिए।
Previous Post Next Post