CSJMU खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल राजस्थान में सीएसजेएम ने मारी बाजी




विपिन सागर

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की प्रतिभाशाली बॉक्सिंग खिलाड़ी इप्सिता विक्रम ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर गोल्ड मेडल जीत कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि न केवल उनके कठिन परिश्रम का परिणाम है, बल्कि उनके कोच के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का भी प्रमाण है।
इप्सिता विक्रम को इस स्वर्णिम सफलता के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने हार्दिक शुभकामनाएँ एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ दी.
साथ ही कोच नरेंद्र प्रताप सिंह को भी हृदय से बधाई, जिनके मार्गदर्शन ने इस विजय को संभव बनाया।
इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष डॉ श्रवण कुमार यादव एवं क्रीड़ा सचिव निमिषा सिंह कुशवाहा ने खिलाड़ी को और अच्छे प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. विभाग के सभी शिक्षक एवं प्रशिक्षक अच्छे प्रदर्शन के लिए खिलाड़ी को बधाइयां दी
Previous Post Next Post