यूपी के कानपुर में बड़ा विवाद ।
कानपुर पुलिस ने महिला आयोग की सदस्य को नोटिस भेजकर ‘हद में रहने’ की दी चेतावनी।
कानपुर में बड़ा प्रशासनिक टकराव सामने आया है।
राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता ने 22 नवंबर को थाना बर्रा, कमिश्नरेट कानपुर नगर का निरीक्षण किया था।
अब कानपुर पुलिस ने आधिकारिक पत्र जारी कर कहा है कि
महिला आयोग के सदस्यों को थानों का सीधे निरीक्षण करने का कानूनी अधिकार नहीं।
ऐसे निरीक्षण से पुलिस के दैनिक कार्यों में अनावश्यक व्यवधान पड़ता है।
इससे जनता को मिलने वाली सेवाएँ और आपातकालीन ड्यूटी प्रभावित होती हैं।
भविष्य में ऐसे किसी निरीक्षण से बचने की सख्त हिदायत
पुलिस ने पत्र में साफ लिखा
*आप अपने प्रदत्त अधिकारों और शक्तियों के अंतर्गत ही कार्य करें। पुलिस थानों का सीधा निरीक्षण आपके क्षेत्राधिकार में शामिल नहीं है। भविष्य में ऐसे निरीक्षण से बचें, ताकि पुलिस व्यवस्था प्रभावित न हो।*